जलेबी kaka hathrasi

आए जब इंगलैंड से
भारत - विलियम डंग,
खा कर गरम जलेबियाँ
डंग रह गए दंग,
बोले, "इसे कैसे बनाता,
ताज्जुब है रस भीतर
कैसे घुस जाता"?,
बैरा बोला, "साहब,
इसे आरटिस्ट बनाते,
बन जाती तो,
इंजेक्शन से रस पहुँचाते।