संगीन नेता : रंगीन दोहे _ काका हाथरसी
चहुँदिशि उड़ें विमान में, इंकापति राजीव,
अगले आम चुनाव की, जमा रहे हैं नींव।
जिताएँ समाज सेवी, व्यर्थ निकली श्रीदेवी !
करुणानिधि का करुणरस, बदल बन गया हास,
तमिलनाडु में शेष रस, रक्खे अपने पास।
करेंगे नवरस पूरे, न समझो स्वप्न अधूरे !
चंडी चुरहट लाटरी, चाट गई सब खीर,
फड़क रहे गांडीव में, अर्जुनसिंह के तीर।
खोट करते हैं पुत्तर, बापजी क्यों दें उत्तर ?
धीरे-धीरे लग रही, वी.पी.सिंह की हाट,
कब प्रधानमंत्री बनें, देख रहे हैं बाट।
घोषणा कर डाली है, विकल्प जनता-दल ही है !
कहें चंद्रशेखर, रहें सत्ता से हम दूर,
जनता-दल की बेल के, खट्टे हैं अंगूर।
सिंह जी भरकम भारी, दाल नहिं गले हमारी !
कमलापति राजीव को, चिट्ठी लिखते रोज,
पट्ठे उनके कर रहे, पोस्टमैन की खोज।
नहीं कुछ उत्तर आता, बुढ़ापा बढ़ता जाता !
भजनलाल के भजन से, बजें भवन में ढोल
बेटा देवीलाल के, खोल रहे हैं पोल।
वित्त विवरण नहिं देंगे, विरोधी क्या कर लेंगे !
भगत सरीखा जगत में, कौन मिलेगा व्यक्ति,
दिल्ली की किल्ली हिले, दिखलाए जब शक्ति।
दंडवत करते लाला, देखकर चश्मा काला !
बूटासिंह के बूट पर, मक्खन मलिए आप,
कष्ट दूर हो जाएँगे, नष्ट होएँ सब पाप।
कृपा जिसने पाई जी, बन गए डी.आई.जी. !
दिल्ली में रैली हुई, पीड़ित हुए किसान,
टिक नहिं सके टिकैत जी, फ़ेल हो गया प्लान।
दिखाते रहते मुक्का, सामने रखकर हुक्का !
अटलबिहारी अनमने, एकल करें निवास,
अब इनको डाले नहीं, कोई सुमुखी घास।
प्रगति गति ढुलमुल-सी है, भाजपा व्याकुल-सी है !